मुख्यमंत्री के नर्मदाघाम पहुंचने पर ग्रामवासियों ग्रामवासियों ने उन्हें उपहार स्वरुप माता नर्मदा माता का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यहां दूसरी बार आए हैं। माता नर्मदा और जनता के आशीर्वाद से उन्हें जन सेवा करने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा धाम पुण्यभूमि है। यहां साधु संत साधना करते है। मुख्यमंत्री ने यहां चातुर्मास कर रहे स्वामी आत्मानंद सरस्वती से आशीर्वाद लिया और कहा कि स्वामी जी जब तक प्रदेश में रहेंगे उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब साधु संत किसी स्थान पर कठोर साधना करते हैं तो वह भूमि और अधिक महत्वपूर्ण और पुण्य बन जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को स्वामी जी का प्रवचन सुनने का अवसर मिला इससे इस स्थान का महत्व और अधिक बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई साधु संत चातुर्मास करते हैं तो उनसे आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता है। मुख्यमंत्री ने माता नर्मदा धाम के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए पुल-पुलिया और सड़क बनाए जाने की सहमति दी।
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापाल की प्राचार्या संगीता खोबरागड़े को 12 वीं की छात्रा सुश्री हर्षिता यादव की शिकायत पर निलंबित कर दिया। छा़त्रा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी की प्राचार्या का व्यवहार बच्चों के प्रति ठीक नहीं है। स्थानांतरण होने के बावजूद भी वह प्राचार्या पद पर बनी हुई हैं, फीस भी ज्यादा लेती हैं।
कार्यक्रम में किसान सोहनलाल कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका 51 एकड़ में किसानी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवंबर करने की अपील की। मुख्यमंत्री द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की उसे इस योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने नाहन्दा की श्रीमती पुनेटश्वरी कश्यप से राशन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा की उसे सब कुछ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बताया की रीपा योजना से हम 100 लोग काम करना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा – इनके लिए शेड बनाये।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम जेवरतला में यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। इस प्रतीक्षालय के माध्यम से जेवरतला से राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में नरेश सोनवाल, रानीतर्राई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव में हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत तुरंत इलाज के सुविधा मिल रही है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम के बारे में मुख्यमंत्री के पूछने पर देवरी की गुंजा साहू ने बताया कि पहले गुरुकुल स्कूल में 21 हजार रूपए फीस देने पड़ते थे। अब निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा मिल रही है। नवागांव की राजीव युवा क्लब की गायत्री साहू ने राजीव मितान क्लब की गतिविधि के बारे में बताते हुए कहा कि कहा कि अभी हमें 25 हजार रुपये मिले हैं। जनक साहू खुरसुल ने बताया इस योजना से मटका फोड़, हरेली पर्व पर आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ ओलिंपिक में हिस्सा लें। शारदा समूह की जया साहू और सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बेचकर उन्हें 2 लाख 10 हजार रुपये की आमदनी हुई है। खपराभाठ की महिला सुलोचना ने बताया कि अब तक केला के उत्पादन से उन्होंने 30 हजार रुपये कमाए हैं। बाद में इसकी बिक्री से 1 लाख 70 हजार रुपये और मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाड़ी योजना की जानकारी भी ली। सुलोचना द्वारा शेड की मांग पर मुख्यमंत्री ने तुरंत इसकी स्वीकृति दे दी। किसान राजेश साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपकी सरकार बनने से हम किसान भाइयों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं। हमारी बहनों को भी रोजगार मिला है।