अयोध्या धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. अगर आप धर्म नगरी अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल अयोध्या आने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखना होगा. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं.
अगर आप अयोध्या आ रहे हैं और अयोध्या में प्रभु राम के साथ-साथ अयोध्या के मठ मंदिरों में दर्शन पूजन करना चाहते हैं. तो आपके यहां पर सबसे पहले सुरक्षा के नियमों का पालन करना होगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर में कड़ी व्यवस्था की गई है. 22 जनवरी तक राम मंदिर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित है. 20 से 22 जनवरी तक रामलला के दर्शन आमंत्रित लोग ही कर सकते हैं. आम जनमानस को प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानी 23 जनवरी से प्रवेश मिलेगा.
इन सामानों पर है प्रतिबंध
राम मंदिर में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप या कैमरा लेकर जाना मना है. अगर आप इन चीजों के साथ पकड़े जाते हैं तो आपकों समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही राम मंदिर में आप किसी भी प्रकार का खाने का सामान नहीं लेकर जा सकते हैं. एंट्री करने से पहले आपको सारा खाने के सामान बाहर ही रखना होगा.
आरती में प्रवेश के नियम
राम जन्मभूमि मंदिर में ‘आरती’ पास के लिए बुकिंग से शुरू हो चुकी है. राम मंदिर में वैसे तो दिन में 5 बार आरती होती है लेकिन भक्तों को सिर्फ 3 बार ही आरती में प्रवेश मिलेगा. भक्तों को सुबह 6:30 बजे, दोपहर 12:00 बजे और शाम 7:30 बजे की आरती में प्रवेश मिलेगा . आरती में शामिल होने के लिए ट्रस्ट द्वारा बनाए गए पास की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको आईडी प्रूफ देना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट srjbtkshetra.org को विजिट कर सकते हैं.
इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
अयोध्या में प्रवेश करने के साथ ही आपको अपने साथ एक आईडी प्रूफ अवश्य रखना चाहिए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर समेत पूरे अयोध्या में कड़ी व्यवस्था की गई है.मंदिर के रास्ते में आपको कई ऐसे गाइड और पंडा मिलेंगे जो आपको कम समय में रामलला के दर्शन और पूजा करवाने का दावा करेंगे. काशी , मथुरा और देश के अनेक शहरों में कई लोगों ने इसे अपना धंधा बना लिया है जो धर्म के नाम पर लोगों को ठगते हैं . लोगों को ठग कर उनका व्यापार चलता हैं. अगर आपको कोई गुमराह कर करने की कोशिश कर रहा है तो आप सीधे राम मंदिर ट्रस्ट के हेल्पलाइन नंबर 05278-292000, +91-80095-22111 पर संपर्क कर अधिक जानकारी भी ले सकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.