Home मध्यप्रदेश भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपोत्सव के रूप में...

भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को दीपोत्सव के रूप में मनायें – स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह

6

भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जीवन का अनमोल क्षण है। इस मौके पर सभी देशवासियों को भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए पूर्ण श्रद्धा के साथ शामिल होना चाहिए। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह नर्मदापुरम् जिले के पिपरिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री का पिपरिया, शोभापुर, सोहागपुर, माखन नगर और नर्मदापुरम् में आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में व्यापारी, उद्योग, शिक्षक सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों ने स्कूल शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है। इन वर्गों के लिये प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान, नल जल जैसी योजनाएँ समाज में बदलाव लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर उनके अधिकारों को मजबूत किया है। स्वागत समारोह को पिपरियां विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।