Home हेल्थ डार्क अंडरआर्म्स से पाएं छुटकारा: बेकिंग सोडा के यह घरेलू नुस्खे का...

डार्क अंडरआर्म्स से पाएं छुटकारा: बेकिंग सोडा के यह घरेलू नुस्खे का असर

4

Dark Underarms Home Remedies: गर्मी हो या सर्दी, डार्क अंडरआर्म्स की वजह से हमें थोड़ी परेशानी जरूर होती है क्योंकि ऐसे में हम स्लीवलेस और मन चाहे कपड़े नहीं पहन पाते. अगर आप भी काले अंडरआर्म्स के कारण समस्याओं का सामना तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके लिए खास है. हम आपको बेकिंग सोडा की मदद से ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंडरआर्म्स के कालेपन को कम करने में मदद करेंगे.

अंडरआर्म्स के डार्क होने के कारण

अंडरआर्म्स के काले होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे शेविंग से होने वाले रैशेस और इरिटेशन, टाइट कपड़े पहनना, ज्यादा केमिकल वाले डिटर्जेंट से धुले कपड़े पहनना या फिर ये आपकी सेंसिटिव स्किन की वजह से भी हो सकता है. आजकल मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट आ गए हैं जिन्हें अंडरआर्म्स की डार्कनेस को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसान घरेलू नुस्खों की मदद से भी बगल के कालेपन को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में.
 

1. बेकिंग सोडा से बनाएं स्क्रब

आपको क्या चाहिए?

– 2 चम्मच बेकिंग सोडा
– 1 चम्मच पानी

ऐसे तैयार करें स्क्रब 

– सबसे पहले एक कटोरी लें और दोनों सामग्रियों को मिक्स कर दें.
– अब इसे अंडरआर्म्स की काली पड़ गई जगहों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें.
– स्क्रब करने के बाद 25-30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और फिर समय पूरा होने पर अंडरआर्म्स को गुनगुने पानी से साफ कर लें.

2. बेकिंग सोडा, आटा और दही का पेस्ट

आपको क्या चाहिए?

– 1 चम्मच बेकिंग सोडा
– 1 चम्मच आटा
– 1 चम्मच दही

ऐसे करें तैयार

– सबसे पहले बताई गई सामग्री को एक कटोरी में मिक्स कर दें.
– जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे अंडरआर्म्स पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें.
– समय पूरा होने पर गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स को साफ कर लें.