Home राज्यों से दौसा: अवैध बजरी परिवहन करते हुए बिना नंबर की 45 ट्रॉलियां जब्त,...

दौसा: अवैध बजरी परिवहन करते हुए बिना नंबर की 45 ट्रॉलियां जब्त, बैजूपाड़ा तहसीलदार ने की कार्रवाई

6

दौसा.

दौसा में अवैध बजरी का खनन कर परिवहन करने वालों के खिलाफ मंडावर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर और बजरी से भरी ट्रॉलियों को जब्त किया गया है। इनमें भरी 16 टन बजरी भी जब्त की गई है। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि जिले में चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए वृत्ताधिकारी वृत महवा प्रेम बहादुर निर्मय के सुपरविजन में मंडावर थाना अधिकारी सचिन शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर 45 अवैध खनन करती ट्रॉलियों को जब्त किया गया है।

अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरूद्ध चलाए गए संयुक्त अभियान को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी सचिन शर्मा द्वारा टीम गठित कर दो ट्रैक्टर अटैच ट्रॉली में भरी हुई खनिज बजरी को करणवास पाखर रोड इलाका थाना मंडावर में परिवहन करने पर वाहन ट्रैक्टर व अटैच ट्रॉली को जब्त किया गया। बता दें कि 13 जनवरी को महानिदेशक पुलिस राजस्थान के आदेशों की पालना के चलते अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरूद्ध चलाये गये संयुक्त अभियान को गम्भीरता से लेते हुए थाना मंडावर क्षेत्र में अवैध बजरी का परिवहन करने वाले ट्रैक्टर 45 बिना नम्बर बजरी से भरी हुई ट्रॉली, ट्रैक्टर आइसर 380 बिना नम्बर मय बजरी से भरी हुई ट्रॉली को जब्त किया गया है। कार्रवाई के संबंध में खनन विभाग दौसा को अवगत करवाकर कार्रवाई की गई।

सचिन शर्मा, थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावर, लाखन सिंह हेड कांस्टेबल पुलिस थाना मण्डावर, ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल पुलिस थाना मण्डावर, गोपाल सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना मण्डावर, विक्रम सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना मण्डावर, मनोज कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना मण्डावर, प्रताप सिंह कांस्टेबल पुलिस थाना मंडावर और पप्पूराम कांस्टेबल पुलिस थाना मण्डावर कार्रवाई में शामिल रहे।अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने निकले तहसीलदार कमल ने अवैध बजरी से भरी ट्राली मौके पर पकड़ने के बाद छोड़ने का मामला भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों की माने तो बैजूपाड़ा तहसीलदार कमल ने अवैध खनन को लेकर कार्रवाई की। लेकिन मौके पर ही बजरी की ट्राली को बिना कार्रवाई की वापस जाने दिया।

बताया जा रहा है कि कार्रवाई मंगलवार शाम करीब चार बजे के आसपास मौके पर पकड़ा था। लेकिन ट्रैक्टर बजरी से भरी टॉली के साथ छोड़ना क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर है। जबकि राजस्थान की भजनलाल सरकार अवैध खनन पर सख्त रवैया अपनाए हुए है। इस मामले पर जब तहसीलदार कमल से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास स्टॉफ की कमी होने के कारण ट्रैक्टर चालक ट्रॉली लेकर वापस पीछे भाग गया।