Home देश प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तो लोगों ने मोदी-मोदी...

प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया, PM बोले- मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है

5

बेंगलुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। बेंगलुरू में पीएम मोदी ने अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया।  इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया। उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे। जब प्रधानमंत्री मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। अपने भाषण को बीच में रोककर पीएम मोदी ने सिद्धरमैया की तरफ इशारा करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है।“ समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारा किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में एक बड़ा टेलैंट पुल है। भारत में एक स्टेबल सरकार है। भारत में मेक इन इंडिया…इसी दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए सिद्धारमैया से कहा  कि मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है। मोदी-मोदी के नारे सुन सिद्धामरैया को शर्मिंदगी का अहसास हुआ। मोदी ने आगे कहा कि भारत में मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित करने वाली पॉलिसी अप्रोच है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि बढ़ती मांग की वजह से देश में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं और भारत अब वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है। प्रधानमंत्री ने यहां विमान विनिर्माता बोइंग के एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं विमानन तथा वैमानिकी क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह लड़ाकू विमान हो या नागरिक विमान।

मोदी ने कहा, ‘‘ बढ़ती मांग की वजह से भारत में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं। भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है।'' उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है और एक दशक में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं जो वैश्विक औसत का तीन गुना है। मोदी ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का समय आ गया है।