Home व्यापार बाजार खुलते ही टाइटन के शेयर 2.66 फीसदी चढ़कर 3839 रुपये प्रति...

बाजार खुलते ही टाइटन के शेयर 2.66 फीसदी चढ़कर 3839 रुपये प्रति शेयर हुआ

3

मुंबई

पिछले तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार (Stock Market) में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्‍स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) खुलते ही तेजी से ऊपर की ओर भागने लगा. सेंसेक्‍स कल 71,186.86 पर बंद हुआ, जिसके मुकाबले शुक्रवार यानी आज 600 अंक चढ़कर 71,786.74 पर खुला. BSE लिस्टेड टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ इंडसइंड बैंक ही लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. बाकी सभी शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखी गई.

वहीं Nifty की बात करें तो यह आज 21,615.20 लेवल पर ओपन हुआ. इसने खुलते ही 183 अंक की छलांग लगाई थी. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी आज ग्रीन जोन में था, जो 420 अंक या 0.92 फीसदी चढ़कर 46,134 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

इतना चढ़ा HDFC Bank
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 29 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. सिर्फ इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी. HDFC बैंक के शेयर (HDFC Bank Share) 0.20 फीसदी चढ़कर 1490 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, टाटा स्‍टील (Tata Steel), पावरग्रिड, सन फार्मा और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे स्‍टॉक में तेजी थी. सबसे ज्‍यादा टाइटन के शेयर 2.66 फीसदी चढ़कर 3839 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

इन सेक्‍टर्स में सबसे ज्‍यादा तेजी
शुक्रवार को ऑयल एंड गैस से लेकर बैंक निफ्टी तक सभी सेक्‍टर्स में कमाल की तेजी थी. सबसे ज्‍यादा फाइनेंशियल सेक्‍टर्स में तेजी देखी गई, जो 1 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर कारोबार कर रहा था. वहीं बैंक निफ्टी 0.85 फीसदी उछाल के साथ 46,100.70    और ऑटो सेक्‍टर 0.56 फीसदी उछाल के साथ 18,599.75 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था.

इन पांच शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी
रेलवे सेक्‍टर का स्‍टॉक IRFC के शेयर करीब 6 फीसदी चढ़कर 154.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. रेल विकास निगम के शेयर 3.47 फीसदी चढ़कर 252 रुपये प्रति शेयर पर थे. IREDA के शेयरों में गजब की तेजी जारी रही, जो 7.19 फीसदी चढ़कर 132 रुपये पर पहुंच गया. इंडिया मार्ट के शेयर भी 5 फीसदी और आरती इंडस्‍ट्रीज के शेयर 6 फीसदी उछलकर 648 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

तीन दिन में इतना गिरा था बाजार  
मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था, जिसके बाद बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई, जो गुरुवार को भी जारी रहा. तीन दिनों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) में 2700 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई. इस कारण निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बुधवार को सेंसेक्‍स 1628 अंक तक गिर गया था. वहीं निफ्टी में भी जोरदार गिरावट हुई थी.