मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के अलावा उनसे मिलने आए अनेक लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशत किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लैलूंगा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययनरत कुमारी मुस्कान कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीसरे स्थान पर आई और उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए 2 लाख रूपए की मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम शांतिनगर के रहने वाले दिव्यांग श्री महेश श्रीवास खुद का व्यवसाय चलाने के लिए आर्थिक सहायता की मांग पर डेढ़ लाख रूपए की मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के लैलूूंगा विधानसभा में 373 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से 16 विभिन्न विकास कार्याें की सौगातें दी।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम कुंजेमुरा में श्री हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री का कुंजेमुरा में खादी की माला भेंटकर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम कुंजेमुरा के शासकीय प्री-मेट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास का औचक निरीक्षण किया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चपले आगमन पर हरदिया मरार पटेल समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को सब्जियों से तौला और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
कुंजेमुरा भेंट-मुलाकात में तमनार से आए श्री राजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत उन्हें गोबर बेचकर 85 हजार की आमदनी हुई है। जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हुए है और बिटिया की शादी में उधार नहीं लेना पड़ा।
ग्राम चपले पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आत्मीय स्वागत किया।
उन्होंने चपले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने, काली माता मेला के प्रतिवर्ष आयोजन हेतु 10 लाख रूपए की स्वीकृति।
किसान श्री मालाकार ने मुख्यमंत्री का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए व्यक्त किया आभार। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे लगभग 2.5 एकड़ में उद्यानिकी विभाग की मदद से मल्चिंग पद्धति अपनाकर करेले की खेती कर रहे हैं।
दो नन्ही बच्चियों कोमल और पायल के परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि हृदय रोग से पीड़ित इन बच्चियों का डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से मिली मदद से इलाज हो चुका है और अब वे स्वस्थ हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार प्रकट किया।
खरसिया के जोगी गांव की लक्ष्मी राठिया ने बताया कि उनका उजाला महिला स्व-सहायाता समूह ने लगभग 600 क्ंिवटल वर्मी कम्पोस्ट बेचकर 2 लाख 15 हजार रूपए का लाभ अर्जित किया, जिससे बच्चों के लिए कम्प्यूटर खरीदा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसिया में सोनोग्राफी एवं सीटी स्कैन जांच की सुविधा, खरसिया में बालक बालिक ओबीसी छात्रावास का निर्माण।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के ग्राम नंदेली में शहीद नंदकुमार पटेल एवं दिनेश पटेल की समाधि स्थल शांति बगिया में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगरपालिका खरसिया द्वारा अग्रसेन चौक में मिठाई से तौलकर किया गया भव्य स्वागत।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खरसिया में ‘सिया राम सखा मंडल द्वारा आयोजित श्री राम कथा’ में श्रवण लाभ लेने पहुँचे। उन्होंने प्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य राजन जी महाराज का लिया आशीर्वाद।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल खरसिया में शहीद श्री नंद कुमार पटेल स्मारक स्थल पर किया माल्यर्पण।
मुख्यमंत्री श्री बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायगढ़ जिले के नगर पालिका खरसिया के विश्राम गृह में विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से सौजन्य मुलाकात कर सामाजिक सरोकार के कार्यों के संबंध में चर्चा की।