Home व्यापार विंग्स इंडिया-2024 में हिंदुस्तान-228 विमान प्रदर्शित करेगी एचएएल

विंग्स इंडिया-2024 में हिंदुस्तान-228 विमान प्रदर्शित करेगी एचएएल

3

विंग्स इंडिया-2024 में हिंदुस्तान-228 विमान प्रदर्शित करेगी एचएएल

HAL 2024 कार्यक्रम में हिंदुस्तान 228 विमान और HAL ध्रुव उन्नत नागरिक हेलीकॉप्टर करेगा प्रदर्शन

हैदराबाद
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अपने स्वदेश निर्मित हिंदुस्तान-228 विमान और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव को विंग्स इंडिया-2024 के दौरान प्रदर्शित करेगी।

यह एक नागर विमानन सम्मेलन और प्रदर्शनी है जिसका आयोजन यहां के बेगमपेट हवाई अड्डे पर 18 से 21 जनवरी तक किया जाएगा।

एचएएल ने बयान में कहा कि इस आयोजन क दौरान ओईएम (मूल उपकरण निर्माताओं) और ग्राहकों के साथ व्यावसायिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।

एचएएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) सी बी अनंतकृष्णन ने कहा कि हम भारत में क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए 'मेड इन इंडिया' फिक्स्ड विंग सिविल विमान की पहल को आगे बढ़ा रहे हैं।

एचएसबीसी इंडिया ने देश में अपनी सबसे बड़ी शाखा खोली

नई दिल्ली
 एचएसबीसी इंडिया ने भारत में अपनी सबसे बड़ी शाखा खोलने की घोषणा की है।
एचएसबीसी इंडिया ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में स्थित यह शाखा 8,300 वर्ग फुट में फैली है। बैंक का इरादा क्षेत्र के समृद्ध लोगों को अपने साथ जोड़ने का है।

यह एचएसबीसी इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह देश में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय बैंक के रूप में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहा है।

बेंगलुरु साउथ, जिसकी अब व्हाइटफील्ड से 'कनेक्टिविटी' काफी सुगम है, की प्रति व्यक्ति आय 11,305 अमेरिकी डॉलर (9,36,983 रुपये) है, जो देश में सबसे अधिक है। यह भारत की प्रति व्यक्ति आय 2,610 डॉलर (2,16,316) का चार गुना है।

बैंक के प्रमुख (संपदा और व्यक्तिगत बैंकिंग) संदीप बत्रा ने कहा कि उद्यमिता और नवोन्मेषण से संपत्ति सृजन बढ़ रहा है। एचएसबीसी इंडिया में हम इस भावना को आगे बढ़ा रहे हैं और अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर रहे हैं।