Home राज्यों से कृषि उपज मंडी में 6 दुकानों के ताले तोड़कर नगदी ले उड़े...

कृषि उपज मंडी में 6 दुकानों के ताले तोड़कर नगदी ले उड़े बदमाश, पुलिस गश्त पर उठे सवालिया निशान

7

जयपुर.

जिले के बांदीकुई-सिकंदरा रोड स्थित नई कृषि उपज मंडी में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने करीब 6 दुकानों के ताले तोड़कर चांदी के सिक्के समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए फरार हो गए। चोरी की इस घटना पर बांदीकुई पुलिस थाना अधिकारी बृजेश मीणा का कहना है कि कृषि मंडी के अंदर सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित गार्ड से करवाई जाती हैं।

जो व्यापारियों द्वारा संचालित की जाती है, ऐसे में चोरी कैसे हुई, इस बात का जवाब कृषि मंडी प्रशासन दे। थाना अधिकारी का यह बयान पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। फिलहाल बांदीकुई पुलिस समेत एफएसएल टीम मौके पर है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी मिलीभगत का ही दिखाई दे रहा है। इसलिए पुलिस इस नजरिए से भी मामले पर जांच कर रही है। साथ ही मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।