जयपुर.
पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में जहां सर्दी से राहत मिलती दिख रही है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बीते करीब एक सप्ताह से सीकर, चूरू, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में शीतलहर जारी है। शीतलहर के साथ यहां घना कोहरा भी है, जिसके चलते लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। पूर्वी राजस्थान के करौली और धौलपुर में भी यही स्थिति बनी है।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात करें तो करौली में 2.9, सीकर में 2.9, हनुमानगढ़ में 3, गंगानगर में 4.3, चूरू में 5.4 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया है। एनसीआर से जुड़े अलवर में भी सर्दी का दौर जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री बना हुआ है। राजधानी जयपुर में सर्दी से अब कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। दिन का अधिकतम तापमान बढ़ रहा है और न्यूनतम तापमान की गिरावट में भी कमी आ रही है।