Home खेल आस्ट्रेलिया दौरा छोड़ने पर आलोचना के बाद संन्यास की सोच रहे थे...

आस्ट्रेलिया दौरा छोड़ने पर आलोचना के बाद संन्यास की सोच रहे थे रऊफ

3

आस्ट्रेलिया दौरा छोड़ने पर आलोचना के बाद संन्यास की सोच रहे थे रऊफ

कराची
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पिछले साल के आखिर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की सोच रहे थे जब आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने पर उनकी काफी आलोचना की जा रही थी।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रऊफ उस आलोचना से इतने व्यथित थे कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ही मन बना लिया था लेकिन बाद में परिवार और दोस्तों ने उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी।

रऊफ ने आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट की श्रृंखला से ठीक पहले फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने का ऐलान किया था। उन्होंने भारत में वनडे विश्व कप के दौरान पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को बता दिया था कि उनका शरीर इतना कार्यभार नहीं संभाल पा रहा। आर्थर ने उन्हें आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिये कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।

निदेशक मोहम्मद हफीज की लंबी बैठकों, भाषणों से पाक टीम खफा : रिपोर्ट

कराची
 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज के रवैये से अधिकांश खिलाड़ी खफा है चूंकि वे लंबी बैठकें और काफी भाषणबाजी करते हैं। यहां मीडिया रपटों के अनुसार कुछ खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया दौरे और अब न्यूजीलैंड दौरे पर हफीज के इस रवैये पर नाराजगी जताई है।

एक रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘वह काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं। इससे खिलाड़ी बेचैन हो जाते हैं क्योंकि बार बार वही बात कही जा रही है।'' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हफीज को पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने आस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह पद सौंपा था।

मीडिया रपटों में कहा गया कि खिलाड़ी इस बात से भी खफा हें कि विदेशी लीगों में खेलने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने में भी पक्षपात किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि आजम खान, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को अमीरात में अंतरराष्ट्रीय लीग खेलने के लिये एनओसी दे दी गई लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिये एनओसी हफीज ने रोक दी। बोर्ड ने हफीज को खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिये एनओसी देने का अधिकार दे रखा है।

टी10 लीग के आयोजन के लिये पीसीबी ने मंत्रालय से मंजूरी मांगी

कराची
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने के आखिर में एक टी10 लीग के आयोजन के लिये खेल मंत्रालय से अनुमति मांगी है। दूसरी लीगों में खेल रहे खिलाड़ियों की उपलब्धता एक मसला हो सकती है। वहीं पूर्व खिलाड़ी इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन के पक्ष में नहीं हैं।

एक सूत्र ने बताया, ‘‘बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति 24 से 28 जनवरी तक टी10 लीग कराना चाहती है। वह चाहती है कि सारे अनुबंधित खिलाड़ी इसमें भाग लें। मसला यह है कि कुछ खिलाड़ी यूएई में अमीरात इंटरनेशनल टी20 लीग खेलने वाले हैं और कुछ बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलेंगे।'' कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस तरह की लीग के आयोजन पर सवाल किये हैं चूंकि 18 फरवरी से लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग होने ही वाली है।

पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल कासिम ने कहा, ‘‘टी10 लीग की क्या जरूरत है। वैसे ही टी20 क्रिकेट ने खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब करके रखा है।'' पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहसिन खान ने कहा, ‘‘पहले ही खिलाड़ी सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसे में टी10 को बढावा देने से दिक्कतें और बढ जायेगी।''