नई दिल्ली
रेल यात्रियों की परेशानी मंगलवार को भी बनी रही। कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। कई ट्रेनें एक दिन बाद अपने गंतव्य पर पहुंच रही है।
इस कारण वापसी दिशा में 24 घंटे से ज्यादा विलंब से रवाना हो रही है। सोमवार को रवाना होने वाली नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 27.50 घंटे की देरी से मंगलवार शाम 4.50 बजे रवाना होगी।
वहीं, मंगलवार को चलने वाली यह ट्रेन15.30 घंटे की देरी से बुधवार शाम साढ़े चार बजे चलेगी। मंगलवार को दिल्ली आने वाली 105 से ज्यादा ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
देरी से रवाना होने वाली अन्य प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन देरी
- नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 14.10 घंटे
- नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे
- नई दिल्ली- दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस सवा दो घंटे
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
ट्रेन देरी
- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सोमवार सुबह आने वाली) 29.50 घंटे
- पुरी-योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस 20.30 घंटे
- नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (सोमवार दोपहर आने वाली) 20.20 घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 15.04 घंटे
- अजमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13.26 घंटे
- बनारस-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस (सोमवार रात को आने वाली) 11.41 घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सवा दस घंटे
- हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस दस घंटे
- रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस नौ घंटे
देरी से चलने वाली ट्रेनें-
कोहरे से 30 फ्लाइट्स में हुई देरी
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, कोहरे से विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली लगभग 30 फ्लाइट्स में देरी हुई और 17 को रद्द कर दिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट ने इस संबंध में एक सलाह जारी कर यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। पालम और सफदरजंग में 500 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है।