Home राज्यों से उत्तर प्रदेश चित्रकूट में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर किया दान

चित्रकूट में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर किया दान

4

चित्रकूट.
उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट के भरतकूप स्थित कुएं में रविवार को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान करके खिचड़ी गर्म कपड़े कंबल आदि का दान किया। आज यहां सूर्योदय से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पूरे विश्व में किसी भी कुएं में एक दिन में इतने श्रद्धालुओं का एक साथ स्नान करना भी एक विश्व रिकॉर्ड है। अद्भुत है भरतकूप की विशेषताएं या यूं कहिए की विशेषताओं से भरा है भरतकूप का यह कुआं। चित्रकूट में खिचड़ी का पर्व आज के दिन धूमधाम के साथ मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि भरतकूप विश्व का एकमात्र ऐसा कुआं है जहां आज के दिन इतने अधिक श्रद्धालु एकत्र होकर स्नान करके दान आदि करते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार जब भरत जी भगवान राम को वनवास काल के समय वापस लेने के लिए चित्रकूट आए थे तो वह अपने साथ समस्त तीर्थों का जल एक कलश में ले कर के आए थे । उनका सोचना था कि प्रभु श्रीराम का वही पर राज्याभिषेक करके उनको राजा की तरह वापस अयोध्या ले जाएंगे, परंतु जब श्रीराम द्वारा बिना वनवास काल के पूर्ण हुए वापस लौटने से मना कर दिया तब अत्रि मुनि ने उस पवित्र जल को चित्रकूट के पास एक कुएं में मंत्रोच्चारण के साथ डलवा दिया था। रामचरितमानस में भी तुलसीदास जी ने भी इसका उल्लेख किया है।