बीकानेर.
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के मुताबिक कुम्हारवाला डेर में अवैध खनन की सूचना मिली। इस पर शुक्रवार रात को एएसपी (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान के नेतृत्व में डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह चारण व दंतौर थाना पुलिस ने दबिश दी। पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तब जेसीबी मशीनों से खनन किया जा रहा था। पुलिस को देखकर व मौजूद लोग हड़बड़ा गए और भागने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। बता दें कि पुलिस ने मौके से चार जेसीब मशीन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर, मशीन को जब्त किया है। पुलिस ने दंतौर के 6 पीआरए निवासी कुलदीप गोदारा, गाढ़वाल निवासी अशोक, श्री बालाजी के मकौड़ी गांव निवासी बालाराम श्यामसर निवासी शेराराम अर्जुनराम, दंतौर के कुम्हारों का डेर निवासी छगन महिया को पकड़ा है। पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण, डीएसटी के एएसआई राम करन, हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, लखविंदर सिंह, देवेन्द्र, राजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।