जयपुर.
राजस्थान में भजनलाल सरकार जनता के द्वार जाएगी। लोकसभा कार्ययोजना की बैठक में ये फैसला लिया गया है। मंत्री जिलों में जाकर जनसुनवाई करेंगे। जनता और कार्यकर्ताओं के अभाव-अभियोग सुनेंगे। हर मंत्री को दो जिलों का जिम्मा मिलेगा। बीजेपी कार्यालय में भी जल्द सुनवाई होगी। लोकसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र के 40 फीसदे वादे पूरे किए जाएंगे।
साथ में संगठन के पदाधिकारी रहेंगे। बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन है। बीजेपी की मीटिंग में ये फैसले लिए गए है। बता दें पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया था। मंत्रियों ने सुनवाई की थी। जबकि मंत्रियों के जिला प्रभारी भी बनाया गया है। गहलोत सरकार की तर्ज पर ही भजनलाल सरकार भी मंत्रियों को जिलों का जिम्मा सौंपने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी आधिकारिका आदेश जारी नहीं किए गए है। मीटिंग में इन तमाम बिंदुओं पर मंथन हुआ है।
विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा
विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित भाजपा अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एक रिसॉर्ट में 5 घंटे से ज्यादा मंथन के बाद चुनाव को लेकर रणनीति बनी। अब उसी रणनीति को धरातल पर उतारने के लिए शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चों को जिम्मेदारी दी जाएगी। कार्ययोजना के दूसरे दिन दिनभर दो चरणों मे पार्टी मुख्यालय पर बैठक प्रस्तावित है। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को बूथ स्तर तक ले जाने की रणनीति को किस तरह से जिला और मोर्चे के पदाधिकारी आगे लेकर जाएं, इसको लेकर खास चर्चा होनी है।