जयपुर.
राजस्थानन में आरएएस मेंस भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर राजस्थान विवि में धरने पर बैठे प्रदर्नशकारी छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई है। दरअसल , शुक्रवार देर रात मंत्री के आश्वासन के बाद भी पुलिस राजस्थान विश्वविद्यालय के परिसर में पहुंच गई। छात्रों के हटने के लिए कहा। लेकिन इस बीच पूर्व छात्र संघ अध्यत्र निर्मल चौधरी पुलिस से उलझ गए है।
छात्र आंदोलन करते हुए आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स से मुलाकात कर उनकी बात सीएम भजन लाल शर्मा (तक पहुंचाने का आश्वासन तो लगा कि जल्द ही सरकार कोई फैसला ले सकती है। लेकिन देर शाम पुलिसकर्मियों की एक टीम धरना दे रहे स्टूडेंट्स को वहां से खदेड़ने के लिए पहुंच गई।
#RAS_MAINS_मांगे_समय ट्रेंडिंग में
आरपीएससी आएएस मुख्य परीक्षा 27-28 जनवरी को होनी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मात्र 3 महीने का समय मिला है। आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है। ऐसे में अभ्यर्थी तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सरकार पर दवाब बना रहे हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर सत्याग्रह पर बैठे छात्रों के धरने का आज पांचवा दिन है। कड़ाके की ठंड में भी ये अभ्यार्थी सड़क पर खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। सोशल मीडिया पर भी #RAS_MAINS_मांगे_समय ट्रेंडिंग में है।
निर्मल बोले- हमें कोई नहीं हटा सकत
इस दौरान पुलिसकर्मियों से छात्रों की बहस हो गई. लेकिन पुलिसकर्मी छात्रों को वहां से जाने के लिए कहते रहे। इसी के चलते करीब डेढ़ घंटे तक वहां हंगामा होता रहा। तभी मौके पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गए। जिसके बाद हंगामा काफी बढ़ गया। हालांकि आखिर में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। निर्मल चौधरी से जब सरकार के इस एक्शन को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा 'ये शिक्षा का मंदिर है। शिक्षा से जुड़े किसी मुद्दे पर अगर कोई बातचीत या विरोध होगा तो वो यहीं किया जाएगा। हमें यहां से कोई हटा नहीं सकता है। छात्रों के साथ बहस और हंगामे के कुछ वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिसके चलते निर्मल चौधरी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं।
एक वायरल वीडियो में निर्मल चौधरी उलझे
एक वायरल वीडियो में निर्मल चौधरी राजस्थान पुलिस के अधिकारियों को कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सभी छात्र शांति से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें छेड़ने की जरूरत नहीं है. इनसे दूर रहिए। इस दौरान छात्रों ने एक लेटर दिए जाने का भी वीडियो में जिक्र किया, जिस निर्मल चौधरी ने कहा- फाड़ दो नोटिस! बैठो वहां। इसके बाद निर्मल ने धरना बंद कराने आए पुलिसकर्मियों से कहा, 'राजस्थान यूनिवर्सिटी में ये पहला प्रदर्शन नहीं हो रहा है। आपको यहां मुख्यमंत्री ने भेजा है ना! आज से पहले कई धरने हुए हैं यहां। हम पहले भी बैठे हुए थे। आज भी बैठे रहेंगे. हम यूनिवर्सिटी से क्यों लिखवाकर लाएं। यूनिवर्सिटी कौन होती है हमको लिखकर देने वाली। मुझे राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने चुना है। प्रशासन ने नहीं चुना है।