Home छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन

1

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर 8 सितम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयेाजन शासकीय देवकीनंदन दीक्षीत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में किया जा रहा है।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपनी सहभागिता देंगे। कार्यक्रम में साक्षरता रैली के पश्चात विद्यालय प्रांगण में ‘‘पढ़व कतको बेर कोनो मेर’’ की थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में सांसद श्री अरूण साव, संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री शैलेष पाण्डेय, श्री रजनीश सिंह, श्रीमती रेणु जोगी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, मछुवा कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र धीवर, शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजीत श्याम सहित कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर साक्षरता कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले अधिकारी कर्मचारी, जिन्होेंने मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नव साक्षर व्यक्तियों व स्वयंसेवी शिक्षकों व ऐसे विद्यालय जिन्होंने जो पूर्व में साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।