भरतपुर,
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह शहर भरतपुर से एक डकैती की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भरतपुर के एक बैंक में दिनदहाड़े डकैती हुई। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कुछ लुटेरे घुसे और कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, भरतपुर के रीको इलाके में एक पंजाब नेशनल बैंक है।
शुक्रवार को बैंक में डकैती करने तीन बदमाश आए। एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा होकर निगरानी रख रहा था। वहीं दो अन्य बदमाश बैंक के अंदर घुस गए। अंदर गए एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा था। बैंक के अंदर घुसते ही दोनों फायरिंग करने लगे। जानकारी के मुताबिक, अंदर घुसे दोनों बदमाश फायरिंग करने लगे और बैंक से 23,000 रुपए लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की शक्ल साफ दिखाई नहीं दे रही है। भरतपुर एसपी मृदुल कछावा ने बताया कि बैंक में डकैती की जो वारदात हुई है उसमे शामिल तीनों बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है | तीन बदमाश बैंक में आए और लूटपाट कर के फरार हो गए। जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।