Home खेल बिग बैश लीग: अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने भाई की शादी में...

बिग बैश लीग: अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से आएंगे वॉर्नर, मैदान पर होगी हीरो जैसी एंट्री

13

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके डेविड वॉर्नर शुक्रवार को सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाले बीबीएल मुकाबले में हेलीकॉप्टर से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के लिए उतरेंगे। दरअसल डेविड वॉर्नर हंटर वेली में अपने भाई की शादी में शामिल होने के बाद सीधे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के लिए उड़ान भरेंगे।

डेविड वॉर्नर हाल में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जोकि उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज थी। पहले यह निर्णय लिया गया था कि वॉर्नर एससीजी के बगल में मौजूद एलियांज स्टेडियम में उतरेंगे, लेकिन अब उनका हेलीकॉप्टर एससीजी आउटफील्ड पर उतरेगा। वार्नर की सिडनी थंडर टीम के साथी गुरिंदर संधू ने थंडर के लिए आने और खेलने की प्रतिबद्धता के लिए वॉर्नर की सराहना की।

गुरिंदर संधू ने कहा, ''वह हमारे लिए आने और खेलने के लिए बहुत प्रयास कर रहा है। उसे यहां देखकर खुशी मिलेगी। पिछले सीजन वह हमारे लिए शानदार था। शायद उतना स्कोर नहीं कर पाया, जितना वह पसंद करते लेकिन स्क्वॉड में रहने से उनसे सीखने को मिला। वह एक बेहतर टीम मैन हैं। सभी फैंस उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं।''
 
सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने वॉर्नर की हॉलीवुड स्टाइल में एंट्री का मजाक उड़ाया और कहा कि वॉर्नर की वापसी प्रशंसकों के लिए एक सौगात होगी। उन्होंने कहा, "वह थोड़ा हॉलीवुड का है, है ना, वह बिल्कुल डेवी है। मुझे आज लाइम बाइक मिली है और मैं कल रात भी ऐसा ही करूंगा और डेवी के उतरते ही गेट से बाहर चला जाऊंगा।''