Home राज्यों से उत्तर प्रदेश अयोध्या की चारों तरफ चर्चा: समारोह में आप इन चीजों के...

अयोध्या की चारों तरफ चर्चा: समारोह में आप इन चीजों के साथ एंट्री करने पर लगा बैन, बिना दर्शनों के लौटना पड़ सकता है वापस

2

अयोध्या
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन बाकी है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बैठे लोगों की जुबां पर श्री राम जी का नारा है। अयोध्या के कण-कण में श्री राम जी का वास है, तभी तो आज इस अयोध्या की चारों तरफ चर्चा है। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न एक तो इसी अयोध्या में रामलला ने जन्म लिया था। वहीं 500 साल के कठोर वनवास के बाद वह अपने जन्म स्थान पर लौट रहे हैं। 22 जनवरी 2024 को पूरी श्रद्धा-भावन से राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। अयोध्या पहुंचने वाला हर शख्स जानना चाहता है कि इस दौरान ऐसी किन चीजों को लेकर सावधानी बरती जाए जिससे उन्हें आसानी से रामलला के दर्शन हो जाएं।

इन पर पर पूरी तरह बैन
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आप किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान मंदिर परिसर में लेकर नहीं जा सकते हैं। इस दौरान मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लैपटॉप, कैमरा आदि लेकर जाना सख्त मना है। अगर आप इन नियमों को तोड़ेंगे तो आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। वहीं, आप बेल्ट या जूते पहनकर मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

खाने-पीने के समान पर भी बैन
आपको बता दें कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह का खाना-पीना लेकर आप एंट्री नहीं कर सकते। इस दौरान घर के भोजन से लेकर फास्टफूड तक पूरी तरह से बैन है। इन बातों को न मानने पर आप मुश्किलों में घिर सकते है। अगर आपके पास पर्स- इयरफोन या रिमोट से चलने वाली कुछ भी चीज है, तो वो आपको प्रवेश द्वार पर ही छोड़नी होगी।

पूजा की थाली पर भी लगी रोक
इसमें कोई शक नहीं है कि जब लोग दर्शन के लिए जाते हैं, तो साथ में पूजा की थाली या अन्य सामग्री भी उनके साथ होती है। लेकिन अगर आप भी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जा रहे हैं, तो किसी भी तरह की सामग्री ले जाने की गलती न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान आपको पूजा करने की अनुमति नहीं होगी।

इन लोगों को ही मिलेगा मौका
वैसे आपको बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह में केवल वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्हें निमंत्रण कार्ड मिला है। अगर कोई बिना निमंत्रण कार्ड के मंदिर परिसर में प्रवेश करने की हिमाकत करता है, तो वो मुश्किल में पड़ सकता है। यह कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय पारंपरिक कपड़े पहनकर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी। हालांकि, मंदिर परिसर की तरफ से ड्रेस कोड को लेकर कोई नियम नहीं है। लेकिन इसके बाद भी भारतीय पारंपरिक कपड़ों को तवज्जों दी गई है।