नई दिल्ली
सनातन धर्म को लेकर अक्सर विवादित बयानबाजी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले से हमलावर है और अब कांग्रेस नेता ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वामी प्रसाद मार्य के बहाने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसा और कहा कि उन पर स्वामी का भूत सवार हो गया है। उन्होंने इसके लिए विक्रम बेताल का उदाहरण दिया।
गाजियाबाद में एएनआई से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं और यह जानते हुए कि वह बेड़ा गर्ग करा देंगे फिर भी पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है। स्वामी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की कहानी विक्रम बेताल जैसी है। अखिलेश यादव के ऊपर स्वामी प्रसाद मौर्य का भूत चढ़ गया है।'
प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि अखिलेश जानते हैं कि यदि स्वामी इसी तरह बयानबाजी करते रहे तो यूपी में भाजपा फिर आएगी। उन्होंने कहा, 'वे (अखिलेश) स्वामी प्रसाद मौर्य से डरते हैं, वे जानते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा के व्यक्ति है, उनके बयानों से उनकी पार्टी का बेड़ा गर्क होगा और वे जानते हैं कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे ही बयान देते रहे तो उत्तर प्रदेश में भाजपा को आने से कोई नहीं रोक सकता फिर भी पता नहीं क्या मजबूरी है।'