Home मध्यप्रदेश बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर सीजन-5 का शुभारंभ 16 से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ...

बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर सीजन-5 का शुभारंभ 16 से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ 12 जनवरी तक

7

सतना
 पिछले वर्षों की बात इस वर्ष भी सतना जिले के अंतर्गत गांव पंचायत अबेर में क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-5 का उद्घाटन मैच मंगलवार 16 जनवरी से बाणसागर विद्युत मंडल के मैदान में शुरू हो रहा है। इस मैदान में संभाग स्तर का मैच खेला जाता है जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही उनके प्रतिभा प्रदर्शन व मार्गदर्शन के लिए दूर- दराज से कोच व प्रदेश स्तर के मेहमान उपस्थित रहेंगे। क्रिकेट समिति के संरक्षक सूरजभान सिंह ने बताया कि विगत वर्षों से यह मैच बाणसागर के मैदान में खेला जाता है जहां संभाग स्तर की 16 टीम भाग लेती हैं वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने प्रदेश का नाम रोशन करती है।

 इस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31000 रुपए व उप विजेता टीम को 21000 नगद पुरस्कार दिया जाता है, दोनों टीमों को 1-1 टॉफी व खिलाड़ियों को क्रिकेट ड्रेस पहनने को दिया जाता है, मैन ऑफ द सीरीज क्रिकेट समिति के द्वारा सरप्राइज गिफ्ट रखा गया है। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। यह मैच 20-20 ओवर का व गुरु की गेंद से खेला जाएगा। खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखकर मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन राशि व भविष्य को निखारने का अवसर भी प्राप्त होता है। बाणसागर क्रिकेट टूर्नामेंट अबेर का रजिस्ट्रेशन ओपन है

जिसमें इच्छुक क्रिकेट टीम समिति से संपर्क नं.मो. 9584920859 में आयोजक श्रीमती अन्नू-कमलेंद्र सिंह सरपंच ग्राम पंचायत अबेर जिसके पदाधिकारी निम्न प्रकार हैं। संरक्षक सूरजभान सिंह, अध्यक्ष एड. उपेंद्र सिंह, सचिव शिव प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अभयराज आदिवासी, सहसचिव श्रीमती विमला सिंह, कोषाध्यक्ष रविप्रताप सिंह, खेल प्रभारी श्रीधर सिंह गुड्डा, संदीप सिंह, मीडिया प्रभारी नरेंद्र पांडे, सत्येन्द्र सिंह पिंटू, संजय तिवारी, ग्राउंड प्रभारी विकास सिंह, संतोष साकेत, मनभरण साकेत, कार्यक्रम व्यवस्थापक चक्रधर सिंह बीरू, रवि सिंह, नीरज सिंह, मार्गदर्शक राजमणि सिंह अध्यक्ष कोटर, बबलू गौतम सभापति महोदय कोटर, महेंद्र सिंह उपसरपंच अबेर, बालकृष्ण त्रिपाठी, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, अशोक सिंह, अरुण सिंह, पुष्पराज सिंह, मृगेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रवि प्रताप सिंह, प्रतीक सिंह, अंकित सिंह, अरविंद अग्निहोत्री, दानवीर सिंह, आदि लोगों से सहयोग की अपील की गई है।