Home मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए समन्वयक, इंदौर में बाला बच्चन...

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए समन्वयक, इंदौर में बाला बच्चन तो भोपाल की इनको मिली कमान

4

भोपाल.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं। इनका काम चुनाव से जुड़ी गतिविधियों को गति देने के साथ स्थानीय स्तर पर लोकसभा प्रभारी, प्रदेश, जिला, ब्लाक कांग्रेस और मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के बीच समन्वय बनाने का होगा।

किसे कहां का बनाया समन्वयक
मुरैना-जयवर्धन सिंह, भिंड- नितेंद्र सिंह राठौड़, ग्वालियर- विपिन वानखेड़े, गुना- लाखन सिंह यादव, सागर- रामचंद्र दांगी, टीकमगढ़- फूल सिंह बरैया, दमोह- लखन घनघोरिया, खजुराहो- संजय यादव, सतना- तरुण भनोत, रीवा- रजनीश सिंह, सीधी- विनय सक्सेना, शहडोल- अशोक मर्सकोले, जबलपुर- सुखदेव पांसे, मंडला- सुखेंद्र सिंह, बालाघाट- संजय शर्मा, छिंदवाड़ा- सुनील जायसवाल, होशंगाबाद- दीपक जोशी, विदिशा- हर्ष यादव, भोपाल- प्रियव्रत सिंह, राजगढ़- सत्यनारायण पटेल, देवास- विशाल पटेल, उज्जैन- बाबूलाल यादव, मंदसौर- दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम- सचिन यादव, धार- रवि जोशी, इंदौर- बाला बच्चन, खरगोन- रामलाल मालवीय, खंडवा- आरके दोगने, बैतूल- आरिफ मसूद।