Home छत्तीसगढ़ GPM: घर में भालू के घुसने से दहशत में लोग, आंगन में...

GPM: घर में भालू के घुसने से दहशत में लोग, आंगन में करता रहा चहलकदमी, कैमरे में कैद हुई करतूत

4

गौरेला/ मरवाही.

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पेण्ड्रा के बचरवार गांव के एक घर के आंगन में भालू पहुंच गया। काफी समय तक भालू घर के आंगन में मौजूद था हालांकि कोई अप्रिय घटना नही हुई ये सब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं रिहायशी इलाके में भालू की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है। दरअसल दो दिन पहले बचरवार गांव में भालू रात लगभग 12 बजे गांव की गली में पहुंच गया।

उसके पीछे- पीछे कुछ कुत्ते भालू को देखकर भोकने लगे इस दौरान कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने छत में चढ़कर देखा तो एक भालू गांव की गलियों में घूम रहा था। ग्रामीणों ने ये सब मोबाइल में कैद कर लिया। आज रात भी एक भालू बचरवार गांव में पहुंच गया जहां पर रिहायशी इलाके में रहने वाले तारा साहू के घर में घुस गया और घर के आंगन में पहुंचकर काफी समय तक इधर उधर घूमता रहा काफी समय तक जब उसे कुछ खाने पीने की सामग्री नहीं मिली तो भालू जिस रास्ते से वहां पहुंचा था उसी से भालू वापस लौट गया। भालू की सारी करतूत घर के आंगन में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।