Home देश पुरी विरासत गलियारे का निर्माण 11 जनवरी तक पूरा हो जाएगा :...

पुरी विरासत गलियारे का निर्माण 11 जनवरी तक पूरा हो जाएगा : सचिव जेना

2

पुरी
 ओडिशा के मुख्य सचिव पी.के. जेना ने कहा कि पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास 'परिक्रमा' या विरासत गलियारे का निर्माण 11 जनवरी तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की, जिसका उद्घाटन 17 जनवरी को किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने पत्रकारों से कहा, ''काम पूरा होने के बाद परियोजना मंदिर प्रशासन को सौंप दी जाएगी और पुलिस 14 जनवरी तक इलाके की सुरक्षा संभाल लेगी।''

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को 'परिक्रमा' परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर देश तथा विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी बंदोबस्त किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उद्घाटन के दिन इस तीर्थनगरी में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की नई जगह बनायी जाएगी।

राज्य सरकार ने जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 'प्रचार रथ' भेजने की व्यवस्था की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) संजय कुमार ने कहा कि दर्शकों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे और श्रद्धालुओं के लिए बिना किसी बाधा के 'दर्शन' की व्यवस्था की जाएगी।