Home राज्यों से भजनलाल सरकार में उजागर हुआ पूर्ववर्ती गहलोत सरकार का सबसे बड़ा छात्रवृत्ति...

भजनलाल सरकार में उजागर हुआ पूर्ववर्ती गहलोत सरकार का सबसे बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला, 9 निजी यूनिवर्सिटी,37 निजी कॉलेज, 265 ITI ब्लैकलिस्ट

6

जयपुर
पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार का सबसे बड़ा छात्रवृत्ति घोटाला भजनलाल सरकार में उजगार हुआ है । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले प्राइवेट यूनिवर्सिटी, निजी कॉलेजों समेत 311 शिक्षण संस्थानों को ब्लैकलिस्ट करके सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी है
सूत्रों के मुताबिक शिकायत मिलने का बाद विभागीय आदेश द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट में छात्रवृत्ति संबंधी गंभीर अनियमितता सामने आई है। इसके बाद छात्रवृति पोर्टल पर तत्काल प्रभाव से 311 शिक्षण संस्थानों को ब्लैकलिस्ट एवं डिबार कर दिया गया । अब इन संस्थानों से विभाग द्वारा कोई भी नवीन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इन संस्थानों के प्रकरण में जिन विद्यार्थियों को जांच समिति द्वारा अपात्र पाया गया है, उनको छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है ।

वहीं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रवृति योजनाओं में हुए कुछ निजी विश्वविद्यालय निजी कॉलेजों और प्राइवेट आईटीआई द्वारा अनियमितताएं कर जो छात्रवृत्ति प्राप्त कर ली है उनकी रिकवरी करवाए और रिकवरी नहीं होने पर दोषी संस्थान/विद्यार्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए। उन्होंने छात्रवृति और मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के लिए लिस्टेड संस्थानों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पारदर्शी शासन व्यवस्था के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 9 निजी विश्वविद्यालय, 37 निजी कॉलेज एवं 265 आईटीआई को गंभीर अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने के फल स्वरुप ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

उन्होंने छात्रवृत्ति योजनाओं में फ्रॉड के प्रकरणों में जिन जिलाधिकारियों एवं वेरीफाईर द्वारा लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए।