Home राज्यों से अजमेर में पुलिस की मारपीट से युवक की मौत होने का आरोप,...

अजमेर में पुलिस की मारपीट से युवक की मौत होने का आरोप, सच छिपाने के लिए दर्ज की झूठी रिपोर्ट

8

अजमेर.

अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में 1 जनवरी की रात को पुलिसकर्मियों ने भवानीखेड़ा गांव के रहने वाले सैलून संचालक नीरज सेन मारपीट की। मारपीट में नीरज गंभीर से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अजमेर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

2 जनवरी मृतक नीरज की पत्नी मंगलेश ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दी गई थी। लेकिन, सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किए बिना ही पीड़िता को रवाना कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंगलेश सेन ने ग्रामीणों के जरिए नीरज के दुर्घटना में घायल होने का केस दर्ज कराया है। नीरज की मौत के बाद पुलिस द्वारा झूठी रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने शव को भवानी खेड़ा चौराहे पर रखकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।