Home राज्यों से ED का बड़ा एक्शन: झारखंड-राजस्थान में हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार सहित...

ED का बड़ा एक्शन: झारखंड-राजस्थान में हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार सहित 10 ठिकानों पर छापेमारी

5

रांची 

अवैध खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की रेड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार सहित एक कलेक्टर और एक डीएसपी का ठिकाना भी शामिल है. जांच एजेंसी के अचानक हुए इस एक्शन से झारखंड की सियासत में हड़कंप मच गया है. बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम सोरेन ने ईडी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था.

ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के ठिकाने पर भी पहुंची है. ईडी की छापेमारी में हजारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) राजेंद्र दुबे का ठिकाना भी शामिल है. इतना ही नहीं साहिबगंज के कलेक्टर राम निवास के घर के साथ ही राजस्थान में स्थित उनकी मूल स्थान पर भी जांच एजेंसी ने रेड की है. ईडी की इस कार्रवाई में कई बड़े अधिकारियों को भी घेरे में लिया गया है.

सोरेन को 7 बार जारी हो चुका है समन

ED की टीम कई ऐसे बिचौलियों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है, जिन पर गैरकानूनी सौदों में अहम भूमिका निभाने का आरोप है. इन बिचौलियों पर एक्शन से अब इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि ईडी के समन जारी होने के बाद अब तक 7 बार हेमंत सोरेन पेश नहीं हुए हैं.

19 ठिकानों पर भी हो चुकी है छापेमारी

इस मामले में हाल ही में ED ने सोरेन के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसी साल 8 जुलाई को ED ने पंकज मिश्रा और उनके करीबियों से जुड़े 19 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. एजेंसी ने दावा किया था कि मिश्रा के घर से हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और उनकी साइन की हुई चेक बुक मिली थी. एजेंसी का ये भी दावा है कि अब तक उसने अवैध खनन के सिलसिले में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी होने की पहचान की है.

कैसे फंसे हेमंत सोरेन?

– अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में ED ने जुलाई में छापेमारी की थी. ये छापेमारी हेमंत सोरेन के करीबी माने जाने वाले पंकज मिश्रा के ठिकानों पर हुई थी. इस मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
– ED ने चार्जशीट में दावा किया है कि छापेमारी के दौरान मिश्रा के घर से एक पासबुक, दो चेक बुक और सोरेन के साइन किए गए दो चेक मिले हैं.

– चार्जशीट के मुताबिक, मिश्रा के घर में एक सीलबंद लिफाफा मिला था. इसमें पासबुक, दो चेक बुक और दो साइन किए हुए चेक मिले थे. ये सब हेमंत सोरेन के नाम पर थे.

– ED ने इस मामले में अलग-अलग संदिग्धों के घर पर छापेमारी के दौरान भी हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक दस्तावेज और फाइलें जब्त की थीं.

– चार्जशीट में एजेंसी ने लिखा है कि पंकज मिश्रा अवैध खनन में शामिल थे और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की थी.