Home राज्यों से दिल्ली से राम नगरी जाने वालों को खुशखबरी, इस दिन से दौड़ने...

दिल्ली से राम नगरी जाने वालों को खुशखबरी, इस दिन से दौड़ने लगेगी अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत ट्रेन

7

नई दिल्ली
यूपी के अयोध्या से दिल्ली के आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट आई है। आगामी 4 जनवरी से इस ट्रेन की कॉमर्शियल सर्विस शुरू हो जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या धाम स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी। एनआर, लखनऊ डिवीजन की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा ने बयान में कहा, 'ट्रेन संख्या 22426 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट और 22425 अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार से फर्राटा भरेंगी। बुधवार को छोड़कर ये दोनों सप्ताह में 6 दिन चलेंगी। ये ट्रेनें कानपुर और लखनऊ होकर जाएंगी।'

पीएम मोदी ने शनिवार को अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन 'अयोध्या धाम' का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने 2 नई अमृत भारत और 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। दो नई अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस हैं। अमृत भारत ट्रेन एक 'एलएचबी पुश-पुल' ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित बोगियां हैं। इसमें रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।

PM मोदी ने इन 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने जिन 6 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में पहचाने जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, अमानती सामान घर, बाल देखभाल कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।