Home राज्यों से सिरोही : सड़क दुर्घटना कानून पर टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन ने जताया रोष,...

सिरोही : सड़क दुर्घटना कानून पर टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन ने जताया रोष, जिले में 3 जनवरी को नहीं चलेंगे वाहन

7

सिरोही.

सिरोही जिले के सभी टैक्सी ऑपरेटर और टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन सदस्यों की बैठक आबूरोड के तलेटी स्थित मुखरी माता मंदिर परिसर में हुई। मुखरीमाता टैक्सी ड्राइवर यूनियन ने बैठक का आयोजन किया। इसमें समस्त सिरोही जिले की ड्राइवर और ऑपरेटर यूनियन पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में एक जिले स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया।

बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष कपूर माली सिरोही को बनाया जोकि बस ऐसोसिएशन अध्यक्ष भी हैं। वक्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ड्राइवरों के लिए बने कानून में बदलाव कर एक नया कानून पारित किया गया है। यदि किसी वाहन द्वारा कोई ऐक्सिडेंट हो जाता है और किसी की मौत हो जाती है तो उस ड्राइवर को 10 साल की सजा व भारी जुर्माना देना होगा। इससे ड्राइवरों में रोष व्याप्त है। बैठक में समस्त टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने आपस में चर्चा कर इस कानून को वापस लेने के लिए घोर विरोध जताते हुए दो जनवरी अपने-अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय या संबंधित प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इसके साथ ही तीन जनवरी को संपूर्ण सिरोही जिले में समस्त टैक्सी वाहन को शांतिपूर्वक बंद का आह्वान किया।