Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नए वर्ष में मौसम का मिजाज बदला, आज से अगले...

छत्तीसगढ़ में नए वर्ष में मौसम का मिजाज बदला, आज से अगले पांच दिनों तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

4

रायपुर

छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में सोमवार को बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार को सरगुजा सहित और बिलासपुर और कोरबा में भी बारिश के आसार हैं।
 विशेषकर सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में वर्षा का असर रहेगा।

इसके बाद तीन जनवरी से बस्तर संभाग में भी बारिश का सिलसिला शुरू होगा। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। पूर्व से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है।

पांच जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पांच जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के भी आसार हैं। इसके बाद सात जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद है।