Home खेल Team India Schedule 2024 : साल 2024 में ऐसा है टीम...

Team India Schedule 2024 : साल 2024 में ऐसा है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, खेलने होंगे 14 टेस्ट

5

नई दिल्ली

 भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पिछले कुछ साल से काफी व्यस्त रहा है। 2024 में भी ऐसा ही होना जा रहा है। भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। इस साल टीम इंडिया को काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलने हैं। एक से एक बड़ी सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खेलनी है। इस साल एक मेगा इवेंट भी है, जो जून में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 है।

भारतीय टीम को साल 2024 का पहला मैच तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है। ये मैच 3 जनवरी से शुरू होगा। इसके बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और यहां मई तक अपने घरेलू मैच और आईपीएल 2024 में भाग लेगी। इसके बाद टीम इंडिया को जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना है। हालांकि, वर्ल्ड कप तक बहुत कम मैच बाकी हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से हो रही है। इस सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इसके बाद आईपीएल का आयोजन होगा और फिर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।  

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया को 3-3 मैचों की टी20आई और वनडे सीरीज खलेनी है, जबकि बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी और दोनों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। इस तरह कुल 14 टेस्ट मैच 2024 में होंगे।

2024 में भारतीय टीम का शेड्यूल

जनवरी- साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच
जनवरी- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच भारत में
जनवरी से मार्च –  इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में
मार्च से मई – आईपीएल 2024
जून – टी20 वर्ल्ड कप 2024
जुलाई – श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैच
अगस्त – बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 T20I मैच भारत में
अक्टूबर से नवंबर –  न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में
दिसंबर – ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज

खेले जाएंगे कुल 120 मैच

साल 2024 में कुल 120 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिनमें भारतीय टीम 15 टेस्ट मैच खेलने वाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 3 जनवरी को इस साल अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद 25 जनवरी से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचो की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है।

इंग्लैंड खेलेगी 17 टेस्ट: वहीं अगले साल यानी कि साल 2024 में सबसे अधिक टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम खेलेगी। इंग्लैंड की टीम साल 2024 में कुल 17 टेस्ट मुकाबले में हिस्सा लेगी। इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम का नाम है। भारतीय टीम साल 2024 में टोटल 15 मुकाबला खेलने वाली है। वहीं बांग्लादेश के पास साल 2024 में 14 टेस्ट मैच खेलने का मौका है। न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम 13 टेस्ट मैच में हिस्सा लेगी। जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका 10-10 मुकाबला खेलेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2024 में 9 टेस्ट मैच खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के पास भी खुद को साबित करने के लिए अगले साल 9-9 टेस्ट मैच है।

जानिए कौन सी टीम खेलेगी कितने टेस्ट मैच

इंग्लैंड – 17.
भारत- 15.
बांग्लादेश – 14.
न्यूज़ीलैंड – 13.
दक्षिण अफ़्रीका – 10.
श्रीलंका – 10.
ऑस्ट्रेलिया – 9.
पाकिस्तान – 9.
वेस्टइंडीज- 9.
अफगानिस्तान – 6.
आयरलैंड – 4.
जिम्बाब्वे – 4.