Home खेल ग्रीन पार्क और मेरठ में होंगें रणजी के मैच

ग्रीन पार्क और मेरठ में होंगें रणजी के मैच

3

लखनऊ
 लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस बार रणजी ट्रॉफी का गवाह नहीं बन पाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने 5 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी के दो मैचों के वेन्यू यूपी में तय किए हैं, पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) ने लखनऊ के बजाए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम और मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्टेडियम को प्राथमिकता दी है। कारण बताया जा रहा है कि इकाना की सात में से तीन पिच ही खेलने लायक हैं, जबकि ग्रीन पार्क की सभी पिच फिट हैं। याद रहे कि पिछली बार इकाना में रणजी के दो मैच खेले गए थे।

इस बार रणजी में हिस्सा ले रही 38 टीमों को एलीट और प्लेट वर्गों में बांटा गया है। यूपी टीम एलीट ग्रुप-बी में है। एलीट ग्रुप को चार पूल में बांटा गया है। हर पूल में आठ-आठ टीमें हैं। जबकि छह टीमों को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। 23 फरवरी से क्वॉर्टर फाइनल व दो मार्च से सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल मैच 10 मार्च को होगा।

ग्रीन पार्क स्टेडियम यूपी का पुराना सेंटर रहा है। लीजेंड लीग के अलावा दो साल से वहां कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला गया, इसलिए रणजी का मैच वहां कराया जा रहा है। वैसे भी इकाना में मैच होते रहे हैं। अभी वर्ल्ड कप के मैच यहीं खेले गए थे।

यूपी में 12 और 19 जनवरी को होंगे मैच
यूपी की टीम 12 जनवरी को बंगाल के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में मैच खेलेगी। 19 जनवरी को मेरठ के विक्टोरिया पार्क स्टेडियम में बिहार से मुकाबला होगा। हालांकि, यूपी टीम पांच जनवरी को अपने मिशन का आगाज करेल टीम के खिलाफ उनके होम ग्राउंड से करेगी।

इस तरह मिलेंगे प्वाइंट
मैच जीतने वाली टीम को जहां छह अंक मिलेंगे। वहीं पारी की जीत या 10 विकेट से जीत पर एक बोनस अंक दिया जाएगा। मैच के टाई होने पर दोनों टीमों को तीन-तीन अंक दिए जाएंगे। पहली पारी की बढ़त के बावजूद अगर मैच ड्रॉ पर खत्म होता है, तो बढ़त बनाने वाली टीम को तीन अंक दिए जाएंगे।

ग्रीन पार्क को मिल सकते हैं IPL के भी मैच
लखनऊ में पिछले आईपीएल में सात मुकाबले खेले गए थे। आखिरी मुकाबला छोड़ दिया जाए तो पहले के छह मैच गेंदबाजों के लिए मददगार रहे थे। बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे थे। ऐसे में, यह भी खबर है कि इस बार इकाना को आईपीएल के सभी सात मैच न मिलें, इसमें से कई मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के खाते में जा सकते हैं।