Home शिक्षा UP पुलिस में 62 हजार पार हुई खाली पदों की संख्या! देखें...

UP पुलिस में 62 हजार पार हुई खाली पदों की संख्या! देखें डिटेल्स

1

लखनऊ

नए वर्ष का आगाज होने में बस कुछ ही दिनों का समय शेष है। सभी चाहते हैं कि नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आये और वे जो पाना चाहते हैं वे उसे प्राप्त कर सकें। इन्हीं में से लाखों अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो यूपी पुलिस में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती की घोषणा तो जुलाई 2023 में कर दी गयी थी लेकिन किसी कारणवश अभी तक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है।

नए साल पर नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद

अब आने वाला नया साल नयी उम्मीदें लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआई सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा। इसके बाद पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

62 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए पदों की संख्या का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्यभर में 62 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से पुलिस कॉन्स्टेबल के 52,699 पदों, जेल वार्डर के 2833 पदों, पुलिस उप-निरीक्षक के 2469 पदों, रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों, लिपिक संवर्ग के 545 पदों, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872 पदों और कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

तैयारियां हो चुकी है लगभग पूरी

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB) की ओर भर्ती के लिए तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती के लिए हरी झंडी पहले ही दी जा चुकी है। इसलिए उम्मीद है कि नए वर्ष पर इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

यूपी पुलिस में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी है. कॉन्स्टेबल पदों पर 60,000 से ज्यादा रिक्तियों के बाद पहले सब-इंस्पेक्टर (SI), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) और अब कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB) ने महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके साथ ही यूपी पुलिस भर्तियों में खाली पदों की संख्या 62000 के पार हो गई है.

यूपी पुलिस भर्तियां
यूपी पुलिस में करीब 5 पांच साल बाद कॉन्स्टेबल पदों पर कुल 60,244 रिक्तियों निकाली गई हैं. इसके बाद एसआई और एएसआई रैंक की कुल 921 वैकेंसी निकाली गई है. अब  कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर 930 वैकेंसी निकाली गई हैं. इस तरह यूपी पुलिस ने हाल ही में 62,095 वैकेंसी निकाली है.

     

यूपी पुलिस में 60244 कॉन्स्टेबल भर्ती
UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे. इनमें अनारक्षित: 24102 पद, ईड्ब्ल्यूएस: 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग: 16264 पद, अनुसूचित जाति: 12650 पद और अनुसूचित जनजाति: 1204 पद आरक्षित हैं. आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और 16 जनवरी 2024 तक चलेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

     आयु सीमा में तीन साल की छूट
यूपी पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत दी है. सरकार ने युवाओं को आयु सीमा तीन साल की छूट देने का फैसला लिया है. जारी नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक (कॉन्स्टेबल) के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिए पुरुष और महिला उम्मीदवारों आयु सीमा छूट दी जाएगी. ये छूट सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को मिलेगी. बोर्ड द्वारा 23 दिसंबर 2023 को जारी नोटिफिकेशन में इसे संशोधित समझा जाएगा.
                 
UP Police Vacancy: कंप्यूटर ऑपरेटर वैकेंसी डिटेल्स
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सीधी भर्ती 2023 के माध्यम से कुल 930 पद भरे जाएंगे. इनमें अनारक्षित 381, ईडब्ल्यूएस 91, ओबीसी 249, अनुसूचित जाति 193 और अनुसूचित जनजाति की 16 सीटें आरक्षित हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन 29 दिसंबर को जारी किया गया था, जबकि आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2024 से शुरू होगी. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी और शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 30 जनवरी तक किए जाएंगे.

 UP Police SI-ASI भर्ती 203 वैकेंसी डिटेल्स

    पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के लिए 268 पद
    पुलिस सहायक उप निरिक्षक (लिपिक) के लिए 449 पद
    पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के लिए 204 पद