Home राज्यों से सिरोही : पीने के पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया...

सिरोही : पीने के पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, LNT और जलदाय विभाग के अधिकारी मौन

4

सिरोही.

सिरोही जिले के आबूरोड शहर से सटे सातपुर गांव में बीते एक पखवाड़े से पीने के पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा एलएनटी एवं जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर खुलकर रोष जताया गया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सातपुर गांव में पिछले 10 से 15 दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस मामले में पंचायत समिति, जलदाय विभाग, एलएनटी एवं रूडीप प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार बताने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गुजरात गैस एवं एलएनटी द्वारा जगह-जगह से सड़कें एवं पाइप लाइन तोड़ दी गई है। इस मौके पर आबूरोड मंडल कांग्रेस के राहुल बारोट, सांतपुर वार्ड 3 के वार्ड मेम्बर नितेश बारोट वार्ड 4 के वार्ड मेंबर सुरेश चौधरी, वार्ड 2 की डिंपल कुमारी की अगुवाई में सातपुर ग्रामवासियों ने प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी कर रोष जताया गया।