Home राज्यों से जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन में कुछ...

जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

6

जयपुर.

राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों की ओर से जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल ईमेल पर मेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। इस बीच साइबर एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर इसको लेकर सर्चिंग अभियान भी चलाया गया।

उल्लेखनीय है कि जयपुर एयरपोर्ट के साथ ही देश के कई बड़े एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीणा के मुताबिक एयरपोर्ट ऑफिसर अनुराग गुप्ता की ओर से बुधवार को रिपोर्ट दी गई है कि जयपुर एयरपोर्ट की ईमेल आईडी पर धमकी भरा मेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ऐसा मेल देश को और कई सारे एयरपोर्ट को भी मिला है। एक जैसा धमकी भरा कंटेंट सभी एयरपोर्ट पर भेजा गया है। मेल मिलने के तुरंत बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों व उनके सामानों की सघन चेकिंग की जा रही है. मैनेजमेंट साइबर टीम की भी मदद ले रहा है।
 

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारी अनुराग गुप्ता के मुताबिक एयरपोर्ट की मेल आईडी पर जयपुर एयरपोर्ट और फ्लाइट को बम से उड़ने की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। मामले की शिकायत एयरपोर्ट थाने पर की गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां सर्च ऑपरेशन चल रही है। हालांकि, सर्च ऑपरेशन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एयरपोर्ट प्रबंधन पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलर्ट है। जयपुर एयरपोर्ट के साथ ही देश के कई बड़े एयरपोर्ट पर भी बम से उडाने का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है।