Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को रौंदाए मौके पर...

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को रौंदाए मौके पर मौत, मातम में डूबा गांव

91

लवन। मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन 10 बजे लवन तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार चार दोस्तों की डोंगरीडीह बस स्टैंड के समीप मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि होने की वजह से अज्ञात वाहन मौके का फयदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। लवन चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक ग्राम डोंगरा निवासी है जिनमे प्रहलाद अवधेलिया, रेमनदास वैष्णव पिता नागेश्वर दास उम्र 19 वर्ष, डेव्रत यादव पिता-विष्णु यादव उम्र 16 वर्ष एवं योगेन्द्र वर्मा पिता-धजाराम उम्र 18 वर्ष शामिल है उल्लेखनीय है कि सभी छात्र 10वीं एवं 11वी में पढ़ने वाले छात्र थे जो कि मंगलवार की देर रात्रि कसडोल तरफ से अपने घर डोंगरा आ रहे थे तभी कृष्णा धाबा डोंगरीडीह के समीप एक अज्ञात हैवी वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही चारो दोस्तों की मौत हो गई। सभी दोस्त दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 22 जे 3763 पर सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर लवन चौकी प्रभारी रोशन सिंह राजपूत ने घटना स्थिति को देखते हुये जानकारी प्राप्त होने पर मृतक के परिजनों को सूचना दिया। सुबह चारो मृतक की शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। रात्रि हुये इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव सहित चारो तरफ मातम सा छाया हुआ है मृतक परिवार वालों के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर उक्त वाहन की जांच कर रही है।