नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ हालांकि लाबुशेन ने अपना आपा नहीं खोया और क्रीज पर डटे रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब आग की तरह वायरल हो रहा है।
यह नोक-झोंक 33वें ओवर में शुरू हुई जब शाहीन शाह अफरीदी अपना अगला स्पेल लेकर आए। कुछ ओवर तक मैदान पर मौजूद फैंस को यह कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों ने इस मुकाबले का खूब लुत्फ उठाया। पहला टेस्ट 360 रनों से हारने के बाद पाकिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में तीन बदलाव के साथ उतरा है। मेहमान टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 200 रनों के अंदर तीन विकेट गिरा दिए हैं। कंगारुओं ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (38), उस्मान ख्वाजा (42) और स्टीव स्मिथ (26) के रूप में यह तीन विकेट खोए।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड