Home व्यापार सोने के रेट में उछाल, फिर 63000 के पार पहुंचा गोल्ड, चांदी...

सोने के रेट में उछाल, फिर 63000 के पार पहुंचा गोल्ड, चांदी हुई सस्ती

4

नई दिल्ली
सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 187 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ। जबकि, चांदी के रेट में 225 रुपये प्रति किलो की कमी हुई है।  सर्राफ बाजारों में आज 24 कैरेट गोल्ड 63031 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जीएसटी के साथ 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब करीब 65000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, आज चांदी 74693  रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। हालांकि, सोने की कीमत अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से अब भी 774 रुपये कम है।
 
सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।