मेलबर्न.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहला दिन पाकिस्तान के नाम रहा। बारिश से बाधित पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बोर्ड पर लगाए। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन (44) के साथ ट्रेविड हेड (9) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के रूप में लगे। दूसरे दिन पाकिस्तान की नजरें कंगारुओं को जल्द समेटने पर होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि वह कम से कम 350 के स्कोर तक पहुंचे।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले 17 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। कंगारुओं को पहला झटका आगा सलमान ने 90 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को आउट कर के दिया। वॉर्नर अपने जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए और 38 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। वॉर्नर का 2 के निजी स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक ने कैच छोड़ा था। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन रहा। वॉर्नर के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए मार्नस लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 31वें ओवर में टीम का स्कोर 100 पार पहुंचाया। पाकिस्तान को दूसरी सफलता हसन अली ने उस्मान ख्वाजा को 42 के निजी स्कोर पर आउट कर दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 34वें ओवर में 108 के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया। दूसरा सेशन बारिश के चलते धुल गया। तीसरे में ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ के रूप में तीसरी बड़ी सफलता मिली। आमिर जमाल ने 26 के निजी स्कोर पर स्मिथ का शिकार किया।
मेहमान टीम ने प्लेइंग 11 में कुल तीन बदलाव किए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरा है जिसके दम पर उन्होंने पर्थ में 360 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी। शाहीन शाह अफरीदी ने पारी के तीसरे ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट करने का शानदार मौका बनाया था, मगर अब्दुल्ला शफीक ने स्लिप में उनका कैच छोड़कर बड़ा मौका गंवाया। जब वॉर्नर का कैच छूटा तो वह महज 2 के निजी स्कोर पर थे।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड