नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने भारत के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है। इस तारीफ में कहीं ना कहीं थोड़ा डर भी दिखाई दे रहा है। बावुमा का कहना है कि इस सीरीज में जरूर भारत को मोहम्मद शमी की कमी खेलेगी, मगर जो भी खिलाड़ी उन्हें प्लेइंग 11 में रिप्लेस करेगा वो साउथ अफ्रीका को परेशान कर सकता है।
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट के कारण मंगलवार, 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा या मुकेश कुमार को अंतिम प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब बावुमा से शमी की अनुपस्थिति के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा 'क्रिकेटर के रूप में आप सर्वश्रेष्ठ का सामना करना चाहते हैं और मोहम्मद शमी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और हममें से अधिकांश लोग उनका मुकाबला करने के लिए उत्सुक होंगे। लेकिन भारत तो भारत है, और उनके पास जो गहराई है, आपको भरोसा करना होगा कि जो भी आएगा वह आप पर भी दबाव डालेगा।'
उन्होंने आगे कहा 'घरेलू परिस्थितियों के कारण, हम अपनी टीम के फायदे को समझते हैं, आप हमसे बेहतर अनुकूलन की उम्मीद करेंगे मगर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है और जाहिर तौर पर शमी नहीं हैं लेकिन यह अभी भी मजबूत है। तथ्य यह है कि वे पिछले 5-10 वर्षों की अवधि में टेस्ट में इतनी सफलता हासिल करने में सक्षम रहे हैं, यह उस गेंदबाजी आक्रमण के कारण है।'