Home देश इजरायल में जंग के कारण रुका निर्माण का काम, यूपी से भेजे...

इजरायल में जंग के कारण रुका निर्माण का काम, यूपी से भेजे जाएंगे 10 हजार राजमिस्त्री

4

नई दिल्ली
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अभी खत्म नहीं हुई है। इस बीच उत्तर प्रदेश से दस हजार श्रमिक काम करने के लिए इजरायल जाएंगे। शासन से जैसे ही मंजूरी मिलेगी, वैसे ही श्रमिक इजरायल के लिए निकल पड़ेंगे। 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर आतंकी हमले के बाद युद्ध शुरू हुआ था। इस युद्ध की वजह से इजरायल में निर्माण का काम रुक रहा है। दरअसल गाजा पट्टी में रह रहे लोग ही इजरायल में मजदूरी के लिए आते थे, लेकिन युद्ध की वजह से गाजा पट्टी में कई लोग विस्थापित हो रहे हैं। ऐसे में इजरायल के पास निर्माण का काम को जारी रखने के लिए लोग ही नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश से जाएंगे श्रमकि
इजरायल में निर्माण का काम पूरी तरह से रुका हुआ है। निर्माण के काम को जारी रखने के लिए इजरायल को बहुत बड़ी मात्रा में काम करने वाले लोगों की जरूरत है। ऐसे में इजरायल ने भारत सरकार के सामने प्रस्ताव रखा कि एक लाख निर्माण श्रमिकों इजरायल भेज दें। उत्तर प्रदेश से ही दस हजार निर्माण श्रमिकों को भेजा जा रहा है।