Home मनोरंजन ‘लोगों ने मुझे काफी पैसे ऑफर किए’, डायरेक्टर ने बताया क्यों सुशांत...

‘लोगों ने मुझे काफी पैसे ऑफर किए’, डायरेक्टर ने बताया क्यों सुशांत सिंह राजपूत पर नहीं बनाएंगे फिल्म

6

मुंबई
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्ममेकर संदीप सिंह के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठे थे। जब जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ हुई थी तो उन्होंने बताया कि वह दिवंगत एक्टर के काफी करीब थे। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। इन दिनों संदीप अपनी फिल्म 'सफेद' के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने यह खुलासा किया कि सुशांत की मौत के बाद कई लोग आए जिन्होंने एक्टर की जिंदगी पर फिल्म बनाने के लिए पैसे ऑफर किए लेकिन वह ऐसा नहीं चाहते थे।

लोगों ने निशाना बनाया
संदीप कहते हैं कि लोगों को इस बात का एहसास नहीं है कि उनके परिवार, दोस्तों और करीबियों पर क्या बीती है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए संदीप ने सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाने को लेकर कहा, 'बिल्कुल भी नहीं। मुझे लगता है कि लोगों को उनकी आत्मा को शांति से रहने देना चाहिए। मैं उनकी जिंदगी पर कभी फिल्म नहीं बनाऊंगा। लोगों ने मुझे इसके लिए बहुत सारे पैसे का ऑफर दिया। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि उनके परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों पर क्या बीती। मैंने SSRians (एक्टर के फैन्स) को अंतिम संस्कार के वक्त नहीं देखा। वे पहले भी वहां नहीं थे, ना उनके घर पर, ना अस्पताल में।'

सुशांत के परिवार ने नहीं किया सपोर्ट
'मैं वहां अकेला खड़ा था। लोगों को मेरे साथ खड़ा होना चाहिए था लेकिन उन्होंने इसे मुद्दा बना दिया। सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के लिए लोग मुझे और अन्य को निशाना बना रहे थे। सबसे दुखद बात थी कि उनका परिवार कभी भी मेरे समर्थन में नहीं आया। वे एक बयान दे देते तो मेरी जिंदगी बदल जाती लेकिन उन्होंने फिर से संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।'

मीडिया ट्रायल से परेशान
संदीप ने आगे कहा, 'यह साल मेरा री-स्टार्ट है। एक पत्रकार ने मरे पास वॉयस मैसेज भेजकर कहा, संदीप जी अब आपका यहां काम खत्म। अब आप वापस गांव जाओ या तो जेल चले जाओगे। लोग आपके मुंह पे थूकेंगे। मेरे पास अभी भी वह वॉयस नोट है। मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा था। 6 महीने तक मीडिया मेरी बिल्डिंग के बाहर खड़ी रही।' सुशांत के परिवार के बयानों के बाद सीबीआई ने संदीप से पूछताछ की थी। एक्टर का निधन 14 जून 2020 को हुआ था।