Home खेल सिवनी मे SPL-7 प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ

सिवनी मे SPL-7 प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ

6

सिवनी
SPL-7 का शुभारंभ आज मिशन स्कूल ग्राउंड में हुआ जिसमें आज प्रथम दिन 6 मैच खेले गए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री संतोष अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं श्री नरेंद्र टॉक वरिष्ठ भाजपा नेता ,श्रीमती रुक्मणी सनोडिया, श्रीमती अनीता राठौर ,श्रीमती कविता शर्मा श्रीमती निशा नाग, श्रीमती पुष्पा मेहंदीरत्ता,कमल अग्रवाल सभी अतिथियों का स्वागत सिवनी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर उपाध्यक्ष अभिषेक दुबे अखिलेश खेड़ीकर, जीशान खान, आसिफ पटेल के द्वारा किया गया एवं अतिथियों के द्वारा सफल टूर्नामेंट की शुभकामनाएं दी गई सिवनी प्रीमियर लीग के संयोजक अब्दुल काबिज खान ने बताया कि आज का पहला मुकाबला सर्वोदय मिशन और सफारी के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर सर्वोदय मिशन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सफारी की टीम ने 118 रन बनाए सफारी की ओर से इंद्रेश ने 31 और सुनील ने 24 रनों की पारी खेली वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्वोदय मिशन न मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया सर्वोदय की ओर से अन्नू पटेल ने 53 रनों की पारी के लिए और मैन ऑफ द मैच बने।

 दूसरा मुकाबला पैंथर क्लब और ब्रदर्स क्लब के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पैंथर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवर में 142/6 रन बनाए पैंथर की ओर से हेमंत ने 40 वहीं उनके साथ देते हुए टीनू ने 35 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करनी होती ब्रदर्स क्लब 10 ओवर में मात्र 108 रन बना सखी इस तरीके से पैंथर क्लब ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच टीनू रहे।

तीसरा मुकाबला  लखनादौन और सफारी 11 के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर खेल क्लब लखनादौन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय हुए और 10 ओवर में 115/8 रन बनाए लखनादौन की ओर से मुकेश ने 32 रनों की परी खली सफारी की ओर से अच्छी गेंदबाजी करते हुए अजय ने तीन विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करनी होती सफारी 10 ओवर में 56 रान में सिमट गई अच्छी गेंदबाजी करते हुए खेल क्लब लखनादौन की ओर से विकास से चार विकेट प्राप्त  किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच विकास रहे।

चौथा मुकाबला सतपुड़ा सिंघम और सर्वोदय मिशन के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत कर सर्वोदय मिशन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय चुनाव पहले की बल्लेबाजी करते हुए सतपुड़ा सिंघम ने 10 ओवर में 89/10 रान पर में सिमट गई सतपुड़ा सिंघम की ओर देवेंद्र ने 26 रनों की पारी खेली वहीं अच्छी गेंदबाजी करते हुए सर्वोदय मिशन की ओर से महेंद्र ने तीन विकेट प्राप्त की लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्वोदय मिशन ने यह मुकाबला बड़ी आसानी से पांच विकेट रहते ही प्राप्त कर लिया सर्वोदय मिशन की ओर से अनु ने 32 रनों की पारी खेली इस मैच के मैन ऑफ द मैच महेंद्र रहे।

पांचवा मुकाबला राजपूताना और ब्रदर्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीत का राजपूताना ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 143/4 रन बनाए राजपूताना की ओर से विनय ने 72 रनों की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रदर्स क्लब 10 ओवर में मात्र 71/7 बना सकी इस मैच के मैन ऑफ द मैच विनय रहे।

छटवां मुकाबला खेल क्लब लखनादौन और सिंघम के मध्य खेला गया टॉस जीत कर सतपुड़ा सिंघम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 8ओवरों में 65/5 रन बने सतपुड़ा सिंघम की ओर से राहुल ने 22 और शैलेंद्र ने 21 रनों की पारी खेली वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेल क्लब लखनादौन ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया लखनादौन की ओर से विकास ने 39 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।