Home मध्यप्रदेश जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई बैठक में साक्षरता के संबंध...

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई बैठक में साक्षरता के संबंध में की गई मॉनिटरिंग

8

बल्देवगढ
साक्षरता कार्यक्रम के तहत फरवरी 2024 में होने वाली मूल्यांकन परीक्षा की पूर्व तैयारियों को लेकर  जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी महोदय जिला – टीकमगर के द्वारा बी.आर.सी.सी.कार्यालय – बल्देवगढ़ में एक बैठक ली गई। जिसमें बी.आर.सी.सी. श्री राहुल त्रिपाठी, विकासखंड समन्वयक (साक्षरता) श्री हरदेव सिंह यादव एवं विकास खंड अंतर्गत आने वाले समस्त जन शिक्षा केन्द्रों के साक्षरता सह समन्वयक बैठक में उपस्थित रहे।

जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी की आर. के. पस्तोर जी द्वारा समस्त ग्राम। वार्ड में स्थित शालाओं के प्रधानाध्यापकों के कार्यालय में 2011 की जनगणना के अनुसार असाक्षरों, की सर्वे पंजी तैयार करवाने हेतु निर्देश दिये गये। फरवरी 2024 में होने वाली परीक्षा की तैयारी हेतु सभी अक्षर साथियों को  सामाजिक चेतना केंद्रों एवं अध्ययन केंद्रों में निरक्षरों की कक्षाओं को लगाने हेतु निर्देश दिए गए मीटिंग में समस्त बी.ए.सी.,C.A.C. और श्री हरदेव सिंह यादव श्री अखलेश तिवारी, श्री अरुण जैन श्री डी. पी. परिहार आदि उपस्थित रहे।