Home मध्यप्रदेश लगातार खराब गुणवत्ता का काम नहीं हों रहा बंद

लगातार खराब गुणवत्ता का काम नहीं हों रहा बंद

6
  •  नल जल योजना मे ना नल देखने को मिल रहा हैं और ना ही जल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना मैं  अधिकारियों की मिली भगत से भारी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार

धार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी की सबसे महत्वपूर्ण  नल जल योजना  के तहत आम जनता को शुद्ध पेयजल  प्राप्त हो और पानी की किल्लत दूर करने हेतु करोड रुपए की लागत से पेयजल टंकी एवं पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है इसी योजना के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइप लाइन में ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से भारी लापरवाही की जा रही है यहां पूरे नगर में पाइपलाइन डालकर नल कनेक्शन दिए गए हैं यहां ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा टूटी-फूटी पाइप लाइन जोड़कर परिवारों को कनेक्शन पाइप देकर छोड़ दिया गया है वहीं पाइप के स्टैंड या नल नहीं लगाये है नल लगाने की बात पर स्थानीय कर्मचारियों का कहना है की नगर में प्रत्येक कनेक्शन धारी को अपने स्वयं के खर्चे से नल कनेक्शन के स्टैंड बनाने होंगे यह हमारे ठेके में नहीं है वहीं एक और देखा जाए इस पाइपलाइन के संबंध में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी कभी भी आम जनता से उनकी समस्याओं को मौके पर निदान  करने नहीं आए  ठेकेदार विभागीय अधिकारी की लापरवाही  प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन जी यादव व  अधिकारी कब एक्शनमोड में आते हैं देखना होगा।

वर्षों से चल रहा है पाइपलाइन का कार्य उसके बाद भी आधा अधूरा कई परिवारों में कनेक्शन भी नहीं दिए गए एवं कई जगह से पाइप एवं वॉल लीकेज है जिससे कि जलप्रदाय में दिक्कत हो रही है कई मोहल्ले में कनेक्शन के वर्ष भर बाद भी जलप्रदाय नहीं हुआ आखिर क्या कारण है कि  ठेकेदारों की लापरवाही और मनमानी पर कोई भी आला अधिकारियों ने अभी तक किसी भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की आपको बता दे  विभाग के टांडा क्षेत्र में पीएचई   विभाग की   जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल टंकी  पाइपलाइन वह  उच्च स्तरीय जांच कर ठेकेदार  एवं अधिकारी यो पर कार्रवाई की जाना चाहिए जिससे कि इन लापरवाह ठेकेदार एवं अधिकारियों पर लगाम लगे इस हेतु जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आवेदन दिया जाएगा।

खोदी गई सड़क की मरम्मत घटिया सामग्री से की गई
एक और पाइप लाइन के कार्य में लापरवाही की जा रही है वहीं पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क पर कार्य होने के बाद सीमेंट का घटिया माल से रिपेयर कर दिया गया है जो 15 वर्ष पूर्व बनी सड़क से मिलान करें तो यह एक माह भी नहीं चली  और इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे एवं उबड खाबड़ माल डाल दिया गया जिससे आमजन ठोकर से  गिर रहे  जिसका जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं।

ऊंची पहुंच वाले नेताओं की कमी नहीं नगर मे  
गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष दबंग नेता उमंग जी सिंघार  की विधानसभा का ग्राम टांडा है वह भारतीय जनता पार्टी के जिले सहित दिल्ली और भोपाल तक पकड़ रखने वाले नेताओं की कोई कमी नहीं है उसके बावजूद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि इस महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है लेकिन कोई भी नेता इस और ध्यान नहीं दे रहे अब देखना होगा की मध्य प्रदेश के नवजात मुख्यमंत्री मोहन जी यादव जो भ्रष्टाचार को लेकर बड़े सख्त दिखाई दे रहे हैं वह इसी क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी इस क्षेत्र के विधायक को मिली है इसीलिए सभी को आप है कि यह क्षेत्र में चल रही जीवन दाहिनी योजना भ्रष्टाचार से मुक्त होगी।

टूटी फूटी जाली दे रही दुर्घटना को निमंत्रण
नगर में में रोड स्थित सदर बाजार मैं वाल के ऊपर लगाई गई जाली टूटी-फूटी अवस्था में है जहां दिन भर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है एवं कई वाहन चालक डरते हुए जाल से वाहन निकलते हैं एवं कई भारी भरकम वहां कभी भी इस जाल के टूट जाने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है यदि प्रशासन समय पर नहीं चेता तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वहीं कई जगह पाइप लाइन डालने में गली  क्रॉस में नाली के दोनों और साइड टूट हो गई है उसे भी ठेकेदार ने अभी तक नहीं सुधरा जिससे गदगी का अबार  लग रहा है।

पीएचई  विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला – विकास का हुआ मुँह काला
एक और पीएच विभाग की हर योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है कहते हैं पुरा बास ही पोला है ना तो अधिकारियों का नहीं नेताओं का इस और ध्यान देना चाहिए वही सड़क पत्ती पर ठेकेदार ने ना तो नाल दिए हैं नहीं जल दिया है सड़क पट्टी के परिवार पिछले कई वर्षों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं क्या इस महत्वाकांक्षी योजना में सुधार होगा देखने की बात है?

पी एच ई  विभाग में पिछले कई वर्षों से कई योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार किया गया लेकिन विभाग के आला अधिकारियों ने नहीं विभागीय एवं ठेकेदार पर कोई ठोस कार्रवाई  नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ है।