Home मध्यप्रदेश तीन मुद्दों पर शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की

तीन मुद्दों पर शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की

164

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री कमलनाथ से सौजन्य भेंट की। जानकारी के अनुसार इस दौरान तीन मुद्दों पर शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की। बताया जाता है कि बातचीत के दौरान शिवराज ने कहा कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित शंकराचार्य की प्रतिमा का जल्द ही लोकार्पण करवा दिया जाए । इसके साथ ही बुदनी में रुके हुए कई विकास कार्य जल्द चालू कराए जाएं। शिवराज ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के पहले जिन लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि स्वीकृत की गई थी मानवीयता के नाते उन्हें इसका भुगतान कर दिया जाए। जानकारी के अनुसार सीएम कमलनाथ ने शिवराज को आश्वस्त किया कि जल्द ही इन विषयों पर वे विचार करेंगे। मंत्रालय से आने के बाद शिवराज सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने किसानों से किये वादे निभाने की कमलनाथ से बात कही है। प्रदेश में किसानों को पाले का मुआवजा दिया जाना चाहिये। साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर भी इस दौरान चर्चा हुई।