भोपाल
सीएम मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार का रास्ता अब साफ हो गया है. सीएम मोहन यादव सहित दो डिप्टी सीएम के साथ मध्यप्रदेश सरकार का कोरम अभी अधूरा है, क्योंकि मंत्रीमंडल नहीं बना है. जिसे बनाने की कवायद बीते कुछ दिनों से लगातार जारी है और अब इसे फाइनल कर दिया गया है. दिल्ली में बीती रात एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें खुद सीएम मोहन यादव कई विधायकों के नामों की लिस्ट लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे और उसके बाद एमपी भवन में मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ भी एक बड़ी बैठक की गई.
ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट को अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता है. इसलिए बीजेपी के अंदर तय किया गया है कि सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर को कर दिया जाए. बहुत संभावना है कि पहले क्रम में तकरीबन 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें अधिकतर को कैबिनेट और कुछ को राज्य मंत्री बनने का मौका मिल सकता है.
इन नामों पर दिल्ली में हुआ विचार, इनके मंत्री बनने की संभावना
बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीएम मोहन यादव ने जिन नामों पर जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ चर्चा की है, उनमें सभी गुटों और जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. सूत्रों के अनुसार जिन नामों पर मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई हैं, उनमें प्रमुख हैं गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा.
डॉ. यादव ने शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उनके साथ दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे।
इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इसके बाद सीएम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के विकास और प्रगति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिल्ली दौरे को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई है। प्रदेश में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण के साथ ही दिग्गजों की भूमिका को लेकर मंत्रिमंडल विस्तार में पेंच फंस गया था। दिल्ली में डॉ. मोहन यादव भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक कर सकते है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद बैठक में शामिल होने के लिए पहले ही दिल्ली में है। सीएम की केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। अब चर्चा है कि दिग्गजों को मनाने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण भी साध लिया गया है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की बात कही जा रही है।
इस बार मंत्रिमंडल में पुराने के साथ ही नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। चुनाव जीतने वाले सभी सांसद प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रहताप सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री बनाने की चर्चा है। नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष बन चुके हैं। प्रदेश में एक दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है।
शिवराज की भूमिका भी होगी तय
भाजपा की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में शुक्रवार को शुरू हो रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ ही राज्यों से प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे। इस बैठक के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज की भूमिका तय हो सकती है। उनको केंद्र में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। ऐसे में उनको भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री पद से हटना होगा।