Home राज्यों से सिलिकोसिस मरीज की कोरोना के बाद मौत, 6 महीने बाद दूसरा मामला...

सिलिकोसिस मरीज की कोरोना के बाद मौत, 6 महीने बाद दूसरा मामला सामने आने से मचा हड़कंप

9

दौसा.

राज्य के दौसा जिले में पिछली 23 जून को कारोना का एक केस आने के बाद महामारी से थोड़ी निजात जरूर मिली थी लेकिन अब 6 महीने बाद एक बार फिर कोरोना के एक और केस सामने आया है। मरीज सिलिकोसिस से पीड़ित था और जांच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि मरीज सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित था।

जिसके चलते उसे 4 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इसका इलाज करके 14 दिसंबर को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी लेकिन फिर से तबीयत बिगड़ने पर 19 दिसंबर को जयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉ. बिलोनिया ने बताया कि मरीज बाबूलाल मीणा को सांस लेने में अधिक दिक्कत होने से जयपुर रैफर किया था लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसका कोरोना टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया। बाद में मरीज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल के दोनों वैक्सीन लगी हुई थी। फिलहाल कोविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है और सभी को प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया जाएगा।